चलो आज अपनी मोहब्बत का सही बयान कर देते हैं


raisedhandsचलो आज अपनी मोहब्बत का

सही बयान कर देते हैं
किसने कितना हमारा साथ दिया
उसका व्याख्यान कर देते हैं
एक वो थे जो कानो के कच्चे थे
सुन्दर चेहरा पर कामों से बच्चे थे
और एक कुछ पल का हमसफ़र
जिसे हम सम्मान देते हैं

चलो आज अपनी मोहब्बत का
सही बयान कर देते हैं
किसने कितना हमारा साथ दिया
उसका व्याख्यान कर देते हैं

नफरत कानो में
कुछ मनग्र्रन्त कह देती है
यह रूह उपहास की पीर्डा सह लेती है
चलो एक  खुदगर्ज इंसान की

मुश्किल आसान कर देते हैं

चलो आज अपनी मोहब्बत का
सही बयान कर देते हैं
किसने कितना हमारा साथ दिया
उसका व्याख्यान कर देते हैं

अच्छा बीज नहीं पनप सकता

उस  प्रदूिषित जमीन पर

फल नहीं मिलते उस पोधे से
जो पले जल नमकीन पर
दोखेबाजी में डूबे

उस  शक्स  को

सही पैगाम देते हैं

चलो आज अपनी मोहब्बत का
सही बयान कर देते हैं
किसने कितना हमारा साथ दिया
उसका व्याख्यान कर देते हैं

हवाओं को और गन्दा न
करो
हम हवाबाजों को बिखरा सकते हैं
हम उस नस्ल के हैं
जो तूफानों से टकरा सकते हैं
 मुल्क की  मिटी से 

हम सब शैतान भगा सकते हैं

चलो आज अपनी मोहब्बत का
सही बयान कर देते हैं
किसने कितना हमारा साथ दिया
उसका व्याख्यान कर देते हैं~ मोहन अलोक 

Leave a comment