ancient indian history

नजारे

बदली थी जब जब ऊनकी नजर तो बदल गये सारे नजारे
धीरे से चलते रहे हम ऊनकी यादों की बैसाखी के सहारे
मायूस जब जब किया था ऊनकी य़ादों ने
मंजिल दिखी उनमे सपनो में हुई मुलाकातों से
नींद खुली तो बदल गये यह आसमान चाँद और सितारे
बदली थी जब जब ऊनकी नजर तो बदल गये सारे नजारे
धीरे से चलते रहे हम ऊनकी यादों की बैसाखी के सहारे
सामने मिली जब जब मन्जिल पर रास्ते खुद ब खुद मुड गये
सिंतारों की तमन्ना पाले थे पर नाता ज़मीन से जुर्ड गये
ज़िन्दगी की किशतियां समुद्र में भटकती रही दूर थे किनारे
बदली थी जब जब ऊनकी नजर तो बदल गये सारे नजारे
धीरे से चलते रहे हम ऊनकी यादों की बैसाखी के सहारे
सब गुलिस्तान रब ने तेरे ही लिये सजाये हैं
दरिया मोहब्बत के तेरे ही लिये ही बहाये हैं
पतझड़ में गिरती पीली पतियों को क्यूँ बहारों की याद पुकारे बदली थी जब जब ऊनकी नजर तो बदल गये सारे नजारे
धीरे से चलते रहे हम ऊनकी यादों की बैसाखी के सहार

__ मोहन आलोक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top