बेवफा कहने से पहले
एक बार तुम हालेदिल
जान तो लेते
वक्त में बहने से पहले
एक बार मेरा कहा मान तो लेते
इलजाम हमपे है की
हम दिखावा करते हैं
खुद को दिये में जला
अब छलावा करते हैं
खुद जलने से पहले
सूखी लकडींयों में कोन है
जान तो लेते
बेवफा कहने से पहले
एक बार तुम हालेदिल
जान तो लेते
वक्त में बहने से पहले
एक बार मेरा कहा मान तो लेते
कितने ख्वाब सजाये थे हमने
तेरी गलियों मे कितने चकर लगाये थे हमने
अपनी शमा बुझने से पहले
हमारे दिये में कितना घी है
यह जान तो लेते
बेवफा कहने से पहले
एक बार तुम हालेदिल
जान तो लेते
वक्त में बहने से पहले
एक बार मेरा कहा मान तो लेते . _मोहन आलोक
http://ancientindia.co.in/एक-बार-तुम-हालेदिल/