ancient indian history

Fusion-2

“Fusion – 2”

Lyrics by Cdr Alok Mohan,
Copyright (©) Cdr Alok Mohan
झांकती अब भी हैँ तेरी गली में, वो परछाई,
एक शख़्स भी अब नहीं गुजरता, इस  तन्हाई ।
गुजरता हूँ तेरी  विरान गली में क्यूंकी
तेरी आँखों में प्रेम की भाषा, छलकती है,
तू मिले तो मेरी रूह में यह मचलती है,
और ना मिले तो मेरे, दिल में बहकती है।

मैनू पता है गली विच करदा एें तू मेरा इंतज़ार, 
नी मैं तां खिड़कीचों वी न झांकां इक  वार। 
तेरे वासते सजना मेरा  दिल नहीं खाली, 
मैं तां शौकां नाल रखदी आं दूरी सुन मेरे  यार।

मेरा  प्रेम सच्चा था, हर दर्द को छुपा लेता था ,
कितनी भी जिल्लत हो, तेरे में   ख़ुशी बसा लेता था।
गम उसी को मिलता है ज़िन्दगी में, जो  सच्चा होता है,
भीड़ से दूर, इन ख़ास लोगों  का प्यार सच्चा होता है।
किहड़ा गलत कीता मैँ तू दस,
किहड़ी ख़ता कर बैठा तू ,
जो तू आंखां चों हंजू,
लै  के इथों चला गया।

ओह मेरी जान, ओह मेरी जान,
ना तू दूर हो मेरे तों, ना तू रुस जा,
साडी मुहब्बत नूं ना हुन तू तोड़,
मेरियां राहवां  ‘च नवें सपने जोड़।

तुमसे नफ़रत भी लाजवाब थी, और इश्क़ भी बेहिसाब है,
तुम हो मेरी ज़िन्दगी का प्यार, मेरा इश्क़ ही  मेरा ख्वाब है।
तेरे बिना, सब सूना है, तुम हो मेरी यादों की बहार,
तुम मेरे दिल की तस्वीर हो, मेरी धड़कनो का संसार

मेरी ज़िंदगी दी रोशनी,
तू मेरी प्यार दी हिक्क,
तेरे बिन मैनु जग दिसे,
जिवें चन्न बिना अंधेरी पलक ।

तेरी आवाज़ वी मैनु,
रहिंदी ए याद,
तू ना आया, पर
तेरी महक आई हर रात।

मैं कभी तुम्हें अपनी यादों से रिहा नहीं करूँगा,
तुमको अपनी धड़कनों के बीच, छुपा लूँगा,
तुम मेरे आशियाने में, बिना किसी बंधन के रहोगी,
तुम्हारे पंखों पर इश्क़ लिख कर, तेरे रंग चुरा लूँगा।

मेरी ज़िंदगी दी तू तकदीर,
तेरे बिन हो जावां फकीर,
रातां वी पुछण,
क्यूं ना आया, तू क्यूं ना आया ?

हमारा रिश्ता अब बेनाम है, दिल से जुड़ा है, कभी टूटेगा नहीं,
तुम अगर  छोड़ कर जाना चाहोगी, मगर जा ना  पाओगी।
तुम मेरे यादों के बीच, हमेशा यहीं मेरे मन में  रहोगी,
तुम हो मेरी ज़िन्दगी का प्यार,मेरा ख्वाब,  मेरा इश्क़, पाओगी।

कदे दूर ना होई,
कदे रुस ना जांई,
तू मेरी रूह दी आवाज़,
मेरे दिल दा इक साज ।

तुम हो मेरी ज़िन्दगी का सबसे प्यारा ख्वाब,
नफ़रत भी लाजवाब थी, इश्क़ भी बेहिसाब।
हुन तू आ जा,
ना मैनु तरसा,
ये दिल केवल तेरा ए,
बस मैनु समझा।

Kindly visit
https://ancientindia.co.in/product/tears-in-the-twilight/
https://www.ancientempires.in/?source=pwa
https://ancientindia.co.in/product-category/books/
#Acoustic#Ballad #Romantic #Atmospheric#Indie #Folk

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top